पुलिस ने 10 दिनों में जुर्माने से साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक वसूले

लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां सरकार की आय के सभी स्रोतों पर ब्रेक लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमा राजस्व जुटा रहा है। लॉकडाउन के दौरान जो गाड़ियां बेवजह रोड पर निकल रहीं हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।


लॉकडाउन की अवधि से अब तक प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में राजस्व सरकार के खजाने में जमा हो चुका है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अब तक पूरे प्रदेश में आठ लाख 80 हजार से अधिक गाड़ियां चेक की गईं, जिसमें से एक लाख 80 हजार से अधिक गाड़ियों का चालान किया गया है और 13 हजार गाड़ियों को सीज किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 3 करोड़ 67 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। जानकारों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान वसूली गई राशि और किए गए चालान की संख्या आम दिनों में वसूली जाने वाली राशि से ज्यादा कम नहीं है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक 7177 एफआईआर धारा 144 के उल्लंघन की भी दर्ज की गई है। वहीं 22705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।