लेफ्टिनेंट जनरल सीपी करिअप्पा ने शुक्रवार को सेना के मुख्यालय वन कोर का पदभार जनरल आफिसर कमांडिंग के रूप में संभाल लिया है। उन्होंने मथुरा कोर की कमान लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर से ली।
जिनके नेतृत्व में 1 कोर ने सैन्य कौशल में उच्च कीर्तिमान स्थापित किया। लेफ्टिनेंट जनरल सीपी करिअप्पा, नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पूर्व छात्र रहे हैं।
जिन्होंने राजपूताना राइफल्स की चौथी बटालियन में 9 जून 1984 को कमीशन प्राप्त किया। मुख्यालय वन कोर की कमान संभालने से पूर्व वह भारत के प्रेसिडेंट, नई दिल्ली में सैन्य सेक्रेटरी के रूप में कार्यान्वित रहे हैं।