चीन, यूरोप और अमेरिका के बाद कोरोना ने जहां सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है उन देशों में ईरान और साउथ कोरिया भी शामिल हैं. मगर सवाल ये कि जब अपने अपने स्तर पर तमाम दुनिया ने इस वायरस से बचने के तरीके अपनाए तो फिर ये बीमारी आखिर महामारी कैसे बन गई. तो अब जो इसका जवाब सामने आया है वो कि चंद इंसानों के झूठ की वजह से इस कोरोना ने देश दर देश को मुसीबत में डाल दिया.कुछ तो सरकारों और लोगों की लापरवाही थी. कुछ लोगों का ज़िद्दीपन, जिसने इस अदने से वायरस को ग्लोबल महामारी बना दिया. ये वो लोग हैं जिन्होंने जानबूझ कर अपनी इस बीमारी को छुपाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया और खासकर भारत में लोग फ्लाइट से उतरने से पहले पैरासीटामॉल की गोलियां खा रहे थे ताकि थर्मल स्कैनिंग के दौरान वो पकड़े ना जाएं. जिसकी वजह से ही ये हालात पूरी दुनिया में बद से बदतर हुए. क्योंकि इन्हीं लोगों ने एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अपने अपने देशों में इस इंफेक्शन को फैलाया.
कोरोनाः लोगों की लापरवाही ने अदने से वायरस को बनाया ग्लोबल महामारी